चूरू.रतननगर थाना क्षेत्र की एक 35 वर्षीय विवाहिता से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने है. आरोपियों ने घर में घुसकर विवाहिता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया (Married woman gangraped in Churu) है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में दो नामजद के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.
35 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसका पति गुजरात मजदूरी करने गया हुआ है. घर पर बच्चे, सास और ससुर रहते हैं. पीड़िता ने बताया कि 12 अप्रैल की मध्यरात्रि को पिंटू उर्फ रामप्रताप जाट व अशोक नाथ घर में घुस गए. आरोपियों ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया व दुष्कर्म किया. जैसे-तैसे मुंह पर रखा हाथ हटाकर वह चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर सास व ससुर पहुंचे. उन्हें देख आरोपी वहां से भाग गए.