चूरू. 33 वर्षीय विवाहिता से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला चूरू में दर्ज कराया (Married Woman Gang Raped In Churu) गया है. जहां विवाहिता की रिपोर्ट महिला थाने में एक नामजद सहित तीन जनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को अपने पीहर चूरू आयी हुई थी और अपनी भाभी को अस्पताल दिखा वापिस अपने ससुराल जा रही थी.
दर्ज मामले में विवाहिता ने बताया कि अपने ससुराल जाने के लिए उसने ऑटो किराए पर किया. तभी गांव से निकलते ही मुख्य आरोपी इंदर चंद ने उसका ऑटो रुकवाया और कहा गांव में छोड़ दूंगा. विवाहिता के बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी नहीं माना और विवाहिता को ऑटो से उतार लिया. महिला के मुताबिक बाइक खेत से लेकर आने का बहाना कर वो उसे खेत में ले गया. जहां दो लोग पहले से मौजूद थे.