राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gang Rape In Churu: 33 वर्षीय विवाहिता से खेत में गैंगरेप, 3 पर आरोप - विवाहिता से खेत मे गैंगरेप

चूरू में महिला से गैंगरेप का मामला दर्ज (Married Woman Gang Raped In Churu) कराया गया है. महिला ने इसमें तीन लोगों को आरोपी बताया है. मुख्य आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई गई है.

Gang Rape In Churu
33 वर्षीय विवाहिता से खेत मे गैंगरेप

By

Published : Jun 14, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 12:41 PM IST

चूरू. 33 वर्षीय विवाहिता से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला चूरू में दर्ज कराया (Married Woman Gang Raped In Churu) गया है. जहां विवाहिता की रिपोर्ट महिला थाने में एक नामजद सहित तीन जनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को अपने पीहर चूरू आयी हुई थी और अपनी भाभी को अस्पताल दिखा वापिस अपने ससुराल जा रही थी.

दर्ज मामले में विवाहिता ने बताया कि अपने ससुराल जाने के लिए उसने ऑटो किराए पर किया. तभी गांव से निकलते ही मुख्य आरोपी इंदर चंद ने उसका ऑटो रुकवाया और कहा गांव में छोड़ दूंगा. विवाहिता के बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी नहीं माना और विवाहिता को ऑटो से उतार लिया. महिला के मुताबिक बाइक खेत से लेकर आने का बहाना कर वो उसे खेत में ले गया. जहां दो लोग पहले से मौजूद थे.

पढ़ें-विवाहिता को नशीला पेय पिला तीन लोगों ने की जबरदस्ती, गैंगरेप का मामला दर्ज

आरोप है कि आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक वो ठीक से होश में नहीं थी तब आरोपियों ने उसके साथ खेत मे बारी-बारी से रेप (Gang Rape In Churu) किया. इसके बाद उसकी तस्वीर उतार मोबाइल फ़ोन और दस हजार रुपए छिन कर भाग गए. विवाहिता ने दर्ज मामले में बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गांव छोड़कर आई. बाद में पीड़ित की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details