चूरू.कोतवाली थाना क्षेत्र की एक 24 वर्षीय विवाहिता पर दहेज दानवों ने कहर बरपाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने दहेज के लिए परेशान करने, मारपीट कर घर से निकालने और पति द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज करवाया (Married woman file case on in laws in Churu) है.
Married woman file case on in laws in Churu: 24 वर्षीय विवाहिता के साथ पति की हैवानियत, करता था ऐसा गंदा काम - Married woman allegations on her in laws and husband
चूरू में एक 24 वर्षीय विवाहिता ने महिला थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, पति की ओर से अप्राकृतिक कृत्य व मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाती (Married woman allegations on her in laws and husband) रही.
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. महिला थाने में दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2014 में सरदारशहर निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे कम दहेज के लिए तंग परेशान किया जाता था. ससुराल पक्ष द्वारा उससे एक लाख नगद और बाइक की मांग की जाती थी. विवाहिता ने बताया कि उसके पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष की मांगे पूरी नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती और पति द्वारा उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किए जाते. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने सास, ससुर, ननद और पति के खिलाफ धारा 498a, 406, 377, 323 में मामला दर्ज कर पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:भरतपुर: विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, 2 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार