राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में दर्दनाक हादसा..पानी के कुंड में गिरने से विवाहिता की मौत - चूरू में दर्दनाक हादसा

चूरू में दर थानां क्षेत्र के एक गांव में पानी के कुंड में गिरने से एक विवाहिता की मौत हो गई. विवाहिता की मौत पानी निकालते वक्त पैर फिसलने से हुई है. दूसरी ओर मृतका के परिजनों ने बताया कि दो मई को उसकी शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने पीहर और ससुराल पक्ष की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

churu latest news, rajasthan news
चूरू में पैर फिसलने से विवाहिता की मौत

By

Published : Jun 4, 2021, 7:54 PM IST

चूरू. जिले के सदर थानांतर्गत गांव बुंटिया में पानी के कुंड में गिरने से विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका विधा की शादी एक माह पहले ही रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा निवासी परमेश्वरलाल के साथ हुई थी और दो दिन पहले ही वह पीहर आई थी.

चूरू में पैर फिसलने से विवाहिता की मौत

विवाहिता जब शुक्रवार को घर के ही आगे बने पानी के कुंड से पानी निकाल रही थी तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी के कुंड में जा गिरी. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि विधा के कुंड में गिरते ही उसे चंद मिनटों बाद ही पानी के कुंड से बाहर निकाल लिया था गया था.

पढ़ें:Black Fungus का इंजेक्शन उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रही Modi सरकारः गहलोत

राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर विवाहिता को पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने 19 वर्षीय विधा को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने विवाहिता के शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया और विवाहिता के ससुराल पक्ष को मामले की जानकारी दी.

परिजनों की रिपोर्ट पर सदर थाने में मृग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि दो मई को ही उसकी शादी हुई थी. बरहाल पुलिस ने पीहर और ससुराल पक्ष की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

चूरू में जान पर भारी जाम !...दो शराब ठेके 72 घंटे के लिए सीज

महामारी को दरकिनार कर खुलेआम त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन मॉडिफाइड की धज्जियां उड़ा रहे शराब ठेकेदार. जिस पर नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी के निर्देश पर टीम ने शहर के दो शराब ठेकों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details