राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Churu News : चूरू में विवाहिता ने खाई नींद की 30 गोलियां, ससुराल पक्ष ने बताया मानसिक रोगी - rajasthan news update

चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र के जसरासर गांव की विवाहिता (Married woman ate sleeping pills in Churu) ने 30 नींद की गोलियां खा ली. जिसके बाद विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को मानसिक रोगी बता रहे हैं.

Married woman ate sleeping pills in Churu
चूरू में विवाहिता ने खाई नींद की 30 गोलियां

By

Published : Dec 23, 2021, 3:21 PM IST

चूरू.रतननगर थाना क्षेत्र के गांव जसरासर गांव की 22 वर्षीय विवाहिता (Married woman ate sleeping pills) ने गुरुवार सुबह करीब 30 नींद की गोलियां खा ली. जिसके बाद परिजनों ने उसे नाजुक हालत में राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया.

इस संबंध में जसरासर निवासी रविशंकर शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम शर्मा का पिछले तीन माह से सीकर में मानसिक रोग विशेषज्ञ से उपचार चल रहा है. जिसकी गत एक सप्ताह से ज्यादा तबीयत खराब थी. गुरुवार सुबह वह अपने घर में थी. घर के बाकी लोग अपना-अपना काम कर रहे थे. इसी दौरान उसने रोजाना लेने वाली दवाई की 30 गोलियां खा ली और एक सिरप की बोतल भी पी ली. जिसका पता परिजनों को कमरे में जाने पर चला.

पढ़ें.Newborn Girl Found In Bag: चांदपोल चर्च के बाहर बैग में मिली 7 माह की मृत नवजात

परिवार के लोगों ने पूनम से पूछ तो उसने बताया कि उसने नींद की 30 गोलियां खा ली है. जिसके खाली पत्ते वहीं पड़े थे. जिसके बाद परिजन पूनम को निजी वाहन से चूरू लेकर पहुंचे. जहां विवाहिता अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेहोश हो गई. डॉक्टरों ने विवाहिता की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने पति से घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details