रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सौजन्य के न्यायालय परिसर में शानिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें शादी के 19 वर्षों बाद फिर एक बार पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने की कसम खाई.
साथ रहने की बात स्वीकार
रतनगढ़ निवासी श्रवणकुमार स्वामी और किरणदेवी के बीच अनबन चल रही थी. जिस कारण उन्होंने तलाक के लिए आवेदन कर रखा था, लेकिन शानिवार को न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों से समझाइश की गई, जिस पर दोनों ने साथ रहने की बात स्वीकार की. इसी प्रकार सुमन और किशन ने भी न्यायालय में एक-दूसरे को माला पहनाते हुए साथ रहने की बात स्वीकार की.
लोक अदालत में दो बैंचों का गठन
बता दें, लोक अदालत में दो बैंचों का गठन किया गया है, जिसमें प्रवीणकुमार वर्मा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश है, तो वहीं सृष्टि चौधरी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की अध्यक्षता में हुआ. लोक अदालत में प्रवीणकुमार वर्मा की बैंच नं. 1 में रखे गे कुल 150 प्रकरणों में से 24 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिनमें वाहन, दुर्घटना और क्लेम के 54 प्रकरण रखे गए. उनमें से 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. 22 लाख 90 हजार राशि के अवार्ड पारित किए और वैवाहिक प्रकरण 12 और 7 अन्य प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिनमें कुल 61 लाख 20 हजार 813 राशि के अवार्ड पारित किए गए.