चूरू. जिले के गाजसर गांव में शुक्रवार को गिनाणी (एनिकेट) टूटने के बाद गांव में मची तबाही ने गांव के कई घरों को तहस-नहस कर दिया. गिनाणी टूटने के बाद गांव में गंदा पानी प्रवेश कर गया, जिससे कई घर ध्वस्त हो गए. इस मुश्किल वक्त में घर से बेघर हुए लोगों को सहारा देने के लिए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया आगे आए. उन्होंने अपने निजी फंड से तीन पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. साथ ही पीड़ित परिवारों को आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
वहीं, सभापति पायल सैनी ने घर से बेघर हुए परिवारों को जबतक मकान नहीं बनता तबतक टेंट, राशन और गद्दे देने का आश्वासन दिया.