राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने की लिव इन में रहने वाली युवती की हत्या, ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम - युवती की हत्या

चूरू के सुजानगढ़ के सांडवा में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्‍या कर (Man killed live in partner in Churu) दी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने युवती के गले पर बीयर की बोतल के टुकड़े से हमला किया और गला घोंट दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Man killed live in partner in Churu, police investigating the case
युवक ने की लिव इन में रहने वाली युवती की हत्या, ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

By

Published : Sep 22, 2022, 4:56 PM IST

सुजानगढ़.क्षेत्र के सांडवा में लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की साथ रहने वाले युवक ने हत्या कर (Man killed live in partner in Churu) दी. युवक ने बुधवार को बीयर की बोतल के टुकड़े से गले पर वार किया और फिर गला घोंट युवती को मौत के घाट उतार दिया.

सांडवा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि मृतका नंदिनी की मां बेबी कंवर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी राजेश स्वामी पुत्र जेठदास स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी राजेश स्वामी पहले से शादीशुदा है, जिसका एक साल पहले तलाक हो चुका है. मृतका नंदिनी (18) आरोपी के साथ विगत सात महीनों से लिव इन में रह रही थी.

पढ़ें:लिव इन रिलेशन में रहने के बाद रातों रात प्रेमी फरार, प्रेमिका का नंबर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामला दर्ज

आरोपी मृतका को बुधवार को सुजानगढ़ से लेकर आया था. आरोप है कि बीयर की बोतल फोड़ कर उसके टुकड़े से आरोपी राजेश ने नंदिनी की गला काट व तार से गला घोंटकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details