सुजानगढ़.क्षेत्र के सांडवा में लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की साथ रहने वाले युवक ने हत्या कर (Man killed live in partner in Churu) दी. युवक ने बुधवार को बीयर की बोतल के टुकड़े से गले पर वार किया और फिर गला घोंट युवती को मौत के घाट उतार दिया.
सांडवा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि मृतका नंदिनी की मां बेबी कंवर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी राजेश स्वामी पुत्र जेठदास स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी राजेश स्वामी पहले से शादीशुदा है, जिसका एक साल पहले तलाक हो चुका है. मृतका नंदिनी (18) आरोपी के साथ विगत सात महीनों से लिव इन में रह रही थी.