चूरू.आत्महत्या करने का मामला रतननगर थाने के अंतर्गत आने वाले पिथिसर गांव का है. यहां पर एक व्यक्ति मजबूर होकर आत्महत्या कर लेता है. हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि व्यक्ति मजबूरी में आकर आत्महत्या करता है. ऐसे में परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ चूरू के सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
पिथिसर गांव निवासी संदीप ने दर्ज मामले में बताया कि 'गांव में उनका एक पुश्तैनी खेत है, जिसे उन्हीं के ही गांव के विक्रम सिंह, राम सिंह, श्याम सिंह और प्रभु सिंह सहित कुछ लोग मिलकर खरीदना चाहते थे. लेकिन खेत को मेरे पिता बेचना नहीं चाहते थे. मेरे पिता पर आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए मेरे भाई के खिलाफ रतननगर थाने में झूठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया. दबाव में आकर मेरे पिता ने जमीन को बेचने का इकरारनामा आरोपी के नाम लिख दिया. दो महीने में रजिस्ट्री करवाने का करार कर दिया. इकरारनामा में तीन लाख रुपए साई के लिए गए और बेचने से इनकार करने पर मेरे पिता को 6 लाख रुपए देने का लिखा गया.'