चूरू. राजस्थान में चूरू जिले के गांव जासासर में दबंगों का कहर देखने को मिला है. जहां आरोपियों ने 30 वर्षीय पप्पू सिंह के साथ इस कदर बेरहमी से मारपीट की कि देखने वालों की भी रूह कांप उठे.
लकड़ी की बेंत और धारदार हथियारों से आरोपियों ने शख्स को तबतबक पीटा, जबतक उसकी चमड़ी से लहू नहीं निकला. अस्पताल पहुंचे पीड़ित ने बताया कि इंसान से हैवान बने आरोपियों ने उसे जमीन पर पटक-पटकर करीब एक घंटे तक उसकी चमड़ी उधेड़ी. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ऊंची रसूख के चलते जब मन में आए उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दे देते हैं.