राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: हथियारों से लैस करीब एक दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर किया जानलेवा हमला, तीन घायल - दिनदहाड़े हमला

चूरू में हथियारों से लैस बदमाशों के दिनदहाड़े एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है. इसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार स्थानीय चिकित्सालय में करवाया गया.

attack with weapons
चूरू में हथियारों से लैस बदमाशों का हमला

By

Published : Nov 24, 2021, 7:42 PM IST

चूरू. जिले में बुधवार को पत्नी के साथ कार में घर जा रहे युवक पर दिनदहाड़े हथियारों से लैस 12 से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 3 लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार राजकीय भर्तियां अस्पताल में किया गया.

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस (Churu Police) का जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, आथुना मोहल्ला निवासी रफीक कार में पत्नी व बच्चे के साथ घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहा था. रास्ते में नेचर पॉर्क से कुछ दूर आगे भर्तियां रोड पर पीड़ित की कार अचानक खराब हो गई जिस पर उसने फोन कर भाई को बुलाया. पीड़ित ने बताया कि जब वह कार को ठीक कर रहा था तब अचानक हथियारों से लैस करीब 12 से अधिक बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया.

पढ़ें:नाबालिग लड़की से दो बच्चों के पिता ने किया दुष्कर्म, भाभी ने बनाया वीडियो...फिर धमकी दे ले गए बिहार, जानें पूरा मामला

बदमाशों ने इस दौरान रफीक के भाई तौफिक और उसकी मौसी के लड़के मोनू के साथ भी मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय भर्तियां अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया. सीओ सिटी ममता सारस्वत भी मौके पर पहुंची व घायलों से मामले को लेकर पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details