राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, बचने के लिए बनाया शातिराना प्लान, लेकिन...

चूरू में हाल ही एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया था. विवाहिता के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो मृतका का पति ही हत्यारा (Husband killed her wife in Churu) निकला. हालांकि हत्यारे पति ने खुद को बचाने के लिए खूब पैंतरे आजमाए, लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपी पति को दबोच लिया.

Man arrested in her wife murder case in Churu
चूरू में पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, गिरफ्तारी से बचने के लिए बनाया शातिराना प्लान, लेकिन पुलिस ने खोल दी पोल

By

Published : Aug 5, 2022, 9:10 PM IST

चूरू.शहर की बादशाह कॉलोनी में विवाहिता की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर दबोच लिया. आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन सफल नहीं हो पाया. कहासुनी के बाद घर में अकेली विवाहिता की आरोपी पति आदिल कायमखानी ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की (Man arrested in her wife murder case) थी.

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मृतका शाहीन के ताऊ ने कोतवाली थाना में गत 5 अगस्त को मामला दर्ज कर बताया था कि वर्ष 2015 में शाहीन ने आदिल के साथ प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी पत्नी से दहेज की मांग कर मारपीट करने लगा. परेशान होकर शाहीन ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया. उस वक्त समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. रिपोर्ट में आदिल के किसी युवती से अवैध संबंध की बात कही गई थी. हत्याकांड की जांच के लिए एसपी आनंद ने एएसपी चूरू राजेन्द्र मीणा व सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.

पढ़ें:दहेज हत्या: वायरल वीडियो में ससुरालियों की ज्यादतियां बताते-बताते खामोश हो गई प्रिया, एसपी ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

आरोपी ने बनाया पूरा प्लान: आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का है. पूछताछ करने में सामने आया कि हत्या का पूरा प्लान उसने पहले ही तैयार कर लिया था. उसने प्लान कुछ इस तरह रचा था कि उसपर किसी को शक नहीं हो. विवाहिता की हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी के परिजनों से पूछताछ करने गई तो उन्होंने बताया कि आदिल 27 जुलाई से ही घर पर नहीं आया. इस पर पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एक कैमरे की रिकॉर्डिंग में आदिल घटना वाले दिन रात करीब 10 बजे शहर के पेट्रोल पंप के पास दिखाई दिया. हत्या के बाद आरोपी पति ने पुरानी सिम को तोड़कर नई सिम भी ले ली, ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में पता नहीं चल पाए. लेकिन कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:धौलपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज के लोभ में हत्या का आरोप

रात में पहुंचा, कहासुनी के बाद हत्या: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात पत्नी के पास घर पहुंचा था. मुख्य गेट बंद होने पर पीछे की तरफ से कमरे में घुसा. इस दौरान पत्नी और उसमें कहासुनी हो गई. इस पर उसने पत्नी शाहीन का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी चूरू व झुंझुनूं में रहा. स्वयं को बेगुनाह साबित करने के लिए आरोपी ने पहले से साजिश रची थी. ऐसे में 27 जुलाई को ही चूरू शहर से बाहर चला गया था. लेकिन घटना वाले दिन रात को घर पहुंचा था, लेकिन उसकी चाल पुलिस के सामने फेल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details