चूरू. जिले में गुरुवार को परिजनों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. परिजनों की लापरवाही दो मासूम बच्चों की जान ले सकती थी, लेकिन गनीमत रही की समय रहते दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल पहुंचा दिया गया. अस्पताल में दोनों बच्चों को उपचार मिल गया और उनकी जान बच गई.
दरअसल, चूरू जिले के गांव कड़वासर के तुलसीराम में दो मासूम बच्चों ने जहर मिली मिठाई खा ली. इससे दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों बच्चे उल्टी करने लगे. इसके बाद पड़ोसियों की सहायता से दोनों मासूम बच्चों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.