राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में परिजनों की लापरवाही, दो बच्चों ने खा ली जहर मिली मिठाई...उपचार जारी - Rajasthan News

चूरू के कड़वासर गांव में गुरुवार को दो बच्चों ने जहर मिली मिठाई खा ली. इससे दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बता दें कि परिजनों ने चूहों को मारने के लिए मिठाई में जहर मिलाया था, जिसे गलती से बच्चों ने खा ली. दोनों बच्चों की की हालत खतरे से बाहर है.

Children ate poison found sweets in Churu,  Negligence of family members in Churu
चूरू में परिजनों की लापरवाही

By

Published : Jan 29, 2021, 2:32 AM IST

चूरू. जिले में गुरुवार को परिजनों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. परिजनों की लापरवाही दो मासूम बच्चों की जान ले सकती थी, लेकिन गनीमत रही की समय रहते दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल पहुंचा दिया गया. अस्पताल में दोनों बच्चों को उपचार मिल गया और उनकी जान बच गई.

चूरू में परिजनों की लापरवाही

दरअसल, चूरू जिले के गांव कड़वासर के तुलसीराम में दो मासूम बच्चों ने जहर मिली मिठाई खा ली. इससे दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों बच्चे उल्टी करने लगे. इसके बाद पड़ोसियों की सहायता से दोनों मासूम बच्चों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें-5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात तक लाया जाएगा बहरोड़

गांव के ही एक युवक ने बताया कि तुलसीराम ने घर में चूहों को मारने के लिए मिठाई में जहर मिलाया था और चूहों के लिए घर पर रखा था. उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर गया हुआ था तो पीछे से उसके एक 6 साल के और एक 3 साल के बेटे ने जहर मिली मिठाई खा ली और उनकी तबियत बिगड़ गई. बहरहाल, दोनों मासूमों की हालत खतरे से बाहर है और चिकित्सक उपचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details