राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बोर बंदूक और 4 कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - चूरू न्यूज

चूरू में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ आंदोलन चला रखा है. इसी कड़ी में रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अवैध आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से अवैध देशी 12 बोर बंदूक और 4 कारतूस भी बरामद किए हैं.

चूरू न्यूज, churu news

By

Published : Oct 27, 2019, 11:22 PM IST

चूरू. जिले की भालेरी थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों सहित दो आदमियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

जहां पुलिस ने एक आरोपी को फोगा बस स्टैंड से प्रमोदसिंह उर्फ मोनुसिंह को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके कब्जे से अवैध देशी 12 बोर बंदूक और चार कारतूस भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई गांव जोरावरपुरा में की, जहां से आरोपी दारासिंह के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई है.

पढ़ें- बूंदी में देश का पहला सिस्टिक हायग्रोमा का सफल ऑपरेशन, दुनियाभर में आठवां केस

बता दें कि कुछ दिनों पहले सरदार शहर में हुई सरंपच प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या मामले के बाद अब जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसके तहत भालेरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोगा बस स्टेण्ड से प्रमोदसिंह उर्फ मोनुसिंह को एक अवैध देशी 12 बोर बंदुक और 4 कारतुस सहित गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं गांव जोरावरपुरा से आरोपी दारासिंह के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details