चूरू.देशभर में गर्वित इनोवेटिव बाइक बोट चिटफंड कम्पनी (UP Bike Boat Scam In Churu) के जरिए हजारों लोगों से करीब 3100 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त संजय गुज्जर को कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. साल 2019 में कोतवाली थाने में गर्वित इनोवेटिव बाइक बोट कम्पनी के नामजद आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे.
शातिर दिमाग वाले इन आरोपियों ने चूरू जिले में 134 लोगों को ठगी का शिकार बनाया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली, चूरू जिले के ये लोग इस घोटाले की जद में आकर करोडों रूपये गंवा चुके हैं. कोतवाली सीआई सतीश यादव ने बताया कि यूपी निवासी संजय गुज्जर, सचिन भाटी और पवन भाटी भाई है. मॉस्टर माइंड संजय भाटी ने साल 2010 में गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GIPL) नाम से कंपनी बनाई, इस कंपनी ने बाद में बाइक बोट नाम से स्टार्टअप शुरू किया.