राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्षेत्र के विकास के मुद्दों को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाऊंगा- विधायक महर्षि - रतनगढ़ न्यूज

चूरू के रतनगढ़ में इन दिनों स्थानीय विधायक अभिनेष महर्षि द्वारा आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरूवार को विधायक ने दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया. वहीं सुजानगढ़ शहर के वार्ड नं 19 की महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

रतनगढ़ न्यूज, सुजानगढ़ न्यूज, CHURU NEWS
क्षेत्र के विकास के मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा

By

Published : Dec 13, 2019, 9:44 AM IST

रतनगढ़ (चूरू).स्थानीय विधायक अभिनेष महर्षि ने जनसंवाद कार्यक्रम आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत तीसरे दिन गुरुवार को छाबड़ी मीठी, छाबड़ी खारी, कुसुमदेसर, फ्रांसा, भूखरेड़ी, सुलखणियां दीपसर सीतसर चारणवासी मैणासर रूखासर बुधवाली सांवतिया और भोजासर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने.

क्षेत्र के विकास के मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा...

इस दौरान विधायक महर्षि ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया. जनसंवाद कार्यक्रम को भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, नगर अध्यक्ष अरविन्द इन्दौरिया, भाजपा नेता गिरधारीलाल खिचड़ और भागीरथ सिंह राठौड़ आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक अभिनेश महर्षि का ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.

पढ़ेंः 'पाक' शरणार्थियों को नागरिकता देने की तैयारी शुरू, शुक्रवार को कैंप आयोजित कर लिए जाएंगे आवेदन

इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक महर्षि ने कहा कि जनता ने जो प्यार, समर्थन और आशीर्वाद देकर मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के विकास के मुद्दों को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाते हुए निरन्तर जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहुंगा. गांव गरीब किसान वंचित शोषित सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कदम उठाउंगा.

गांव भोजासर निवासी प्रभु सिंह ने विधायक महर्षि द्वारा किए गए विकास कार्यो और समस्या समाधान के आश्वासन की सराहना की. वहीं देहात भाजपा अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि विधायक महर्षि के ग्रामीण दौरों को लेकर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, महर्षि का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया जा रहा है.

बंदरों के आंतक से परेशान वार्ड नं. 19 के लोग

वहीं सुजानगढ़ क्षेत्र में बन्दरों के आतंक से परेशान वार्ड नं. 19 की महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी और नगरपरिषद को ज्ञापन सौंपकर बन्दरों को पकड़कर इस आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. ज्ञापन में महिलाओं ने बताया है कि 15-20 बंदरों ने वार्ड नं. 19 में आतंक मचा रखा है.

बंदरों के आंतक से परेशान वार्ड नं. 19 के लोग

पढ़ेंः हाइकोर्ट ने RCA में नए लोकपाल लगाने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

बन्दर मौहल्ले के अनेक बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को काट कर चोटिल कर चूके हैं और बन्दरों के आतंक के कारण एक महिला की मौत हो चूकी है. बन्दरों के कारण आमजन को जन और धन दोनों की हानि हो रही है. इसके बावजूद नगरपरिषद द्वारा बन्दरों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details