रतनगढ़ (चूरू).स्थानीय विधायक अभिनेष महर्षि ने जनसंवाद कार्यक्रम आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत तीसरे दिन गुरुवार को छाबड़ी मीठी, छाबड़ी खारी, कुसुमदेसर, फ्रांसा, भूखरेड़ी, सुलखणियां दीपसर सीतसर चारणवासी मैणासर रूखासर बुधवाली सांवतिया और भोजासर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने.
इस दौरान विधायक महर्षि ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया. जनसंवाद कार्यक्रम को भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, नगर अध्यक्ष अरविन्द इन्दौरिया, भाजपा नेता गिरधारीलाल खिचड़ और भागीरथ सिंह राठौड़ आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक अभिनेश महर्षि का ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
पढ़ेंः 'पाक' शरणार्थियों को नागरिकता देने की तैयारी शुरू, शुक्रवार को कैंप आयोजित कर लिए जाएंगे आवेदन
इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक महर्षि ने कहा कि जनता ने जो प्यार, समर्थन और आशीर्वाद देकर मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के विकास के मुद्दों को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाते हुए निरन्तर जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहुंगा. गांव गरीब किसान वंचित शोषित सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कदम उठाउंगा.