राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: उर्दू के उत्थान के लिए दांडी यात्रा निकाल रहे शमशेर भालू खान के समर्थन में उतरा मदरसा पैरा टीचर्स संघ

चूरू के अध्यापक शमशेर भालू खान मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने और अल्प भाषा के उत्थान के लिए दांडी यात्रा निकाल रहे हैं. मदरसा पैरा टीचर्स संघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और शमशेर खान की मांगे मानने के लिए सरकार से अनुरोध किया.

churu news,  rajasthan news
मदरसा पैरा टीचर्स संघ

By

Published : Nov 13, 2020, 8:22 PM IST

चूरू.अध्यापक शमशेर भालू खान मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने और अल्प भाषा के उत्थान के लिए दांडी यात्रा निकाल रहे हैं. अब तक शमशेर भालू खान 13 दिनों में 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और प्रदेश भर के शिक्षक एकजुट होकर अल्प भाषाओं के उत्थान और मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने की मांग कर रहे हैं.

मदरसा पैरा टीचर्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश भर के शिक्षक आए समर्थन में...

चूरू के इस अध्यापक ने विभिन्न मांगों को लेकर चूरू से 1 नवंबर को गुजरात के दांडी के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ की थी. लेकिन इसके बाद भी सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद उर्दू के उत्थान की मांग कर रहे शमशेर भालू खान को प्रदेश भर से समर्थन मिल रहा है और प्रदेश का अल्पसंख्य समुदाय सरकार से इस मुद्दे पर नाराज है.

पढ़ें:स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा...पुलिस ने 5 युवतियों और एक ग्राहक को दबोचा

शुक्रवार को प्रदेश के कई मंत्री, विधायकों ने सीएम को इस मसले पर पत्र लिखा. इसी कड़ी में मदरसा पैरा टीचर्स संघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मदरसा पैराटीचर ने कहा कि जब वो ज्ञापन देने गए तो उनके साथ बदसलूकी हुई. जिसके बाद पैरा टीचर्स जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर ही धरने पर बैठ गए और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद आक्रोशित टीचर्स शांत हुए.

इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन...

  • मदरसा पैरा टीचर्स को विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र में 2018 के अंतर्गत किए गए वादे अनुसार नियमित किया जाए
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 350 अ को लागू किया जाए
  • गुजरात समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश
  • निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के परिपत्र 13 दिसंबर 2004 को अमल में लाया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details