चूरू. राजस्थान मदरसा पैरा टीचर सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे . इस दौरान पैरा टीचर्स ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हमारी एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 12 सालों से संघर्ष कर रहे हैं .हमारी सिर्फ एक ही मांग कि हमें स्थाई किया जाए, लेकिन सरकार में बैठे लोग सिर्फ आश्वासन देते हैं.
मदरसा पैरा टीचर्स अपनी मांगों को लेकर अगले सात दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर - Teachers
राजस्थान मदरसा पैरा टीचर संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर संघ की जिला शाखा ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर बैठे पैराटीचर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि संघ के आह्वान पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सभी मदरसा पैरा टीचर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
मदरसा पैराटीचर संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक शिक्षण कार्य सहित सभी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो जयपुर में महापड़ाव डालकर सरकार को मांगे मानने पर मजबूर भी किया जाएगा. इस दौरान पैरा टीचर संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.