राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सरपंच पद के लिए होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर निकली गई लॉटरी - पंचायत समिति सभागार

चूरू में 68 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी निकली गई. जिसमें अनुसूचित 17 ग्राम पंचायतों में से आठ महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग की 14 में 7 महिला, सामान्य वर्ग की 36 में से 19 महिला और एक अनुसूचित जनजाति आरक्षित की गई.

चूरू की खबर, lottery issued for panchayat elections
पंचायत समिति सभागार में निकली गई लॉटरी

By

Published : Feb 4, 2020, 3:29 AM IST

सादुलपुर (चूरू).राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सरपंच पद के लिए होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पंचायत समिति सभागार में दोबारा लॉटरी निकाली गई. जिसमें आरक्षण के निर्धारण और श्रेणीवार आवंटन की कार्रवाई की गई.

एसडीएम इंद्राज सिंह ने बताया कि पंचायतीराज विभाग की सूचना अनुसार पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 15 और 16 और महिलाओं के लिए आधे स्थानों के आरक्षण का संशोधित विधेयक की अधिसूचना की गई. साथ ही पंचायतीराज निर्वाचन नियम 1994 के नियम से 9 के प्रावधानों के अनुसार पंचायतीराज चुनाव 2020 के लिए सरपंच पद के आरक्षण और श्रेणीवार निर्धारण की कार्रवाई उपस्थित जनप्रतिनिधियो के समक्ष की गई.

सरपंच पद के लिए होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर निकली गई लॉटरी

लॉटरी आरक्षण की कार्रवाई के शुरूआत में ही वर्तमान सरपंचों के उम्मीदों पर पानी फिर गया. विपरीत लॉटरी निकलने के कारण सरपंच निराश नजर आए और आरक्षण की जानकारी लेकर रवाना हो गए.

कहीं खुशी कहीं गम

बता दें कि निर्वाचन अधिकारी इंद्राज सिंह की देखरेख में 68 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई. जबकि इससे पहले 65 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई थी. स्थानीय पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉटरी जब निकाली गई, तो किसी के चेहरे पर खुशी नजर आई और कोई मायूस नजर आया. निकाली गई लॉटरी के मुताबिक अनुसूचित 17 ग्राम पंचायतों में आठ महिला, अन्य पिछड़े वर्ग की 14 में से 7 महिलाएं, सामान्य की 36 मे से19 महिलाएं और 1अनुसूचित जनजाति आरक्षित की गई है.

पढ़ें:बेटे को छुड़ाने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, दिल्ली पुलिस के ASI समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

क.स. ग्राम पंचायत का नाम

1 सिद्धमुख- सामान्य

2 भीमसाना- सामान्य महिला

3 ढाणी बड़ी- सामान्य महिला

4 रामसरा ताल- सामान्य

5 तांबा खेड़ी- अनुसूचित जाति

6 गालड- सामान्य महिला

7 धानोठी बडी- सामान्य

8 न्यागलछोटी- अनुसूचित जाति महिला

9 भगेला- सामान्य महिला

10 ढिगारला- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

11 पहाड़सर- अनुसूचित जाति

12 ख्याली- अनुसूचित जाति

13 चैनपुरा छोटा- अनुसूचित जाति महिला

14 चैनपुरा बडा- सामान्य महिला

15 घणाऊ- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

16 बिरमी खालसा- सामान्य महिला

17 कांजण- अन्य पिछड़ा वर्ग

18 महलाना उतरादा- सामान्य महिला

19 ददरेवा- अन्य पिछड़ा वर्ग

20 सेऊवा- सामान्य

21 भुवाड़ी- अन्य पिछड़ा वर्ग

22 रतनपुरा- सामान्य महिला

23 डोकवा- सामान्य

24 मूंदीताल- अनुसूचित जाति महिला

25 लाखलाण- अनुसूचित जाति

26 खुड्डी- अनुसूचित जाति

27 गुलपुरा- अन्य पिछड़ा वर्ग

28 ढंढाल लेखु- अन्य पिछड़ा वर्ग

29 गोठ्या बडी- सामान्य

30 राघा छोटी- सामान्य महिला

31 राघा बड़ी- सामान्य

32 सुरतपुरा- सामान्य महिला

33 कालरी- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

34 लंबोर बड़ी- सामान्य महिला

35 बींझावास- सामान्य

36 हमीरवास बड़ा- अनुसूचित जाति

37 बैरासर छोटा- सामान्य

38 ढाणी मैाजी- सामान्य

39 सांखू- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

40 विजयपुरा- सामान्य महिला

41 कालाना- सामान्य

42 नीमां- अन्य पिछड़ा वर्ग

43 जसवंतपुरा- अनुसूचित जाति महिला

44 रामपुरा- अनुसूचित जाति

45 खैरू बड़ी- सामान्य महिला

46 बेवड़- अनुसूचित जाति महिला

47 भैसली- सामान्य

48 नवां- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

49 चांदगोठी- सामान्य

50 नूहन्द- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

51 थिरपाली बडी- सामान्य

52 सुलखणिया छोटा- सामान्य

53 नेशल- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

54 सांखणताल- सामान्य

55 नोरंगपुरा- सामान्य महिला

56 गुगलवा- सामान्य

57 लिलावठी- सामान्य महिला

58 ठिमाऊ छोटी- सामान्य महिला

59 रावतसर कुंजला- अनुसूचित जाति

60 हरपालू कुषाला- अनुसूचित जाति महिला

61 हरपालू कुबड़ी- अनुसूचित जन जाति

62 भोजाण- सामान्य महिला

63 गागडवास- सामान्य महिला

64 मानपुरा- अनुसूचित जाति

65 देवीपुरा- अनुसूचित जाति महिला

66 लसेड़ी- अन्य पिछड़ा वर्ग

67 मोड़ावासी- सामान्य महिला

68 लीलकी- अनुसूचित जाति महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details