चूरू. नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका के चुनाव को लेकर वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने निकाली. इसके बाद में तस्वीर साफ हो गई कि इन दोनों निकायों में से रिजर्वेशन की सीट कौन-कौन सी है. यहां पर दोनों निकायों में कुल 100 सीट है, जिनमें से 33 पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी.
पढ़ें : कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या
चूरू नगर परिषद में एसटी की एक भी सीट रिजर्व नहीं है. लॉटरी निकालने के साथ ही अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं और दावेदार जोड़-तोड़ में जुट रहें हैं. यही वजह है की लॉटरी का सभी को बेसब्री से इंतजार था. इस दौरान एडीएम रामरतन सौकरियां, एसडीम श्वेता कोचर एवं नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह भी मौजूद रहे.
चूरू नगर परिषद के 60 वार्ड
- एससी सामान्य- वार्ड 31, 46, 49 और 53
- एससी महिला- वार्ड 47 और 50
- ओबीसी सामान्य- वार्ड 5, 12, 24, 28, 33, 38, 39, 48 और 54
- ओबीसी महिला- वार्ड 25, 37, 41, 56 और 58
- सामान्य-1, 2, 3, 6, 7, 10, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 27, 29, 30, 34, 35, 36, 42, 43, 44, 45, 51, 52, 60
- सामान्य महिला-4, 8,9, 11, 14, 20, 22, 26, 32, 40, 55, 57 और 59