राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू नगर परिषद के 60 और राजगढ़ नगर पालिका के 40 वार्डों के लिए निकाली गई लॉटरी

चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका के लिए वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. बता दें कि दोनों निकायों में कुल 100 सीट है, जिनमें से 33 पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी.

By

Published : Sep 18, 2019, 5:10 PM IST

चूरू न्यूज, churu news

चूरू. नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका के चुनाव को लेकर वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने निकाली. इसके बाद में तस्वीर साफ हो गई कि इन दोनों निकायों में से रिजर्वेशन की सीट कौन-कौन सी है. यहां पर दोनों निकायों में कुल 100 सीट है, जिनमें से 33 पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी.

जिले में वार्डों की लॉटरी निकाली गई

पढ़ें : कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या
चूरू नगर परिषद में एसटी की एक भी सीट रिजर्व नहीं है. लॉटरी निकालने के साथ ही अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं और दावेदार जोड़-तोड़ में जुट रहें हैं. यही वजह है की लॉटरी का सभी को बेसब्री से इंतजार था. इस दौरान एडीएम रामरतन सौकरियां, एसडीम श्वेता कोचर एवं नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह भी मौजूद रहे.


चूरू नगर परिषद के 60 वार्ड

  • एससी सामान्य- वार्ड 31, 46, 49 और 53
  • एससी महिला- वार्ड 47 और 50
  • ओबीसी सामान्य- वार्ड 5, 12, 24, 28, 33, 38, 39, 48 और 54
  • ओबीसी महिला- वार्ड 25, 37, 41, 56 और 58
  • सामान्य-1, 2, 3, 6, 7, 10, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 27, 29, 30, 34, 35, 36, 42, 43, 44, 45, 51, 52, 60
  • सामान्य महिला-4, 8,9, 11, 14, 20, 22, 26, 32, 40, 55, 57 और 59

राजगढ़ नगर पालिका के 40 वार्ड

  • एससी सामान्य-1, 27, 28, 35, 36
  • एससी महिला-5,
  • एसटी सामान्य-6
  • ओबीसी सामान्य-7, 20, 26, 30, 32,
  • ओबीसी महिला-10, 15, 24
  • सामान्य-2, 3, 8, 9,11,12, 13, 18, 21, 22, 23, 25, 29, 31, 33, 34, 37 और 40
  • सामान्य महिला- 4, 14, 16, 17, 19, 38 और 39


अब सभापति की लॉटरी का इंतजार
वार्ड पार्षदों की लॉटरी के बाद में अब सभापति की लॉटरी का इंतजार है. इस बार सभापति का चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. इसी वजह से लोगों को इस लॉटरी का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि चूरू और राजगढ़ में फिलहाल सामान्य पुरुष सभापति है. मगर इस बार लॉटरी में किस वर्ग का सभापति मिलेगा इसका फैसला जयपुर से होने वाली लॉटरी से ही हो सकेगा.

पढ़ें:महिला का फिल्मी अंदाज में मर्डर, गवाही देने से रोका
कलेक्टर संदेश नायक का कहना है कि नगर परिषद चूरू और नगर पालिका सुजानगढ़ के नगर निकाय के चुनाव के लिए लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ निकाली गई है. एससी, एसटी, ओबीसी एवं महिलाओं की आरक्षण की सीटें लॉटरी के जरिए तय की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details