सुजानगढ़ (चूरू). बीदासर क्षेत्र में टिड्डी ने अपना डेरा डाल लिया है. टिड्डी के आने से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में किसानों की ओर से मूंगफली, बाजरी, चारा और सब्जी की बुआई की हुई है. जिसे टिड्डी दल नुकसान पहुंचा सकता है.
शनिवार को बीदासर उपखंड के गांव अमरसर, कातर, कांधलसर, सड़ू और ईंयारा में टिड्डी को देखा गया है. बीदासर कृषि विभाग के अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि टिड्डी दल क्षेत्र में पीछे की तरफ से आया है. जिस पर विभाग की पूरी नजर है. टिड्डी दल ने ईंयारा और सड़ू के बीच में डेरा डाला है.