चूरू. जिले में पिछले दो महीनें से टिड्डियों से किसान परेशान है. खासकर सरदारशहर, तारानगर और सुजानगढ़ ब्लॉक में टिड्डियां किसानों की फसलों को काफी नुकसान पंहुचा रही है. जिले के टिड्डी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की एक टीम सरदारशहर में स्थायी रूप से कैम्प किए हुए हैं. अब तारानगर और सुजानगढ़ में भी टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाया जाएगा. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे ने बताया कि जिले में अब तक कुल 13 हजार हेक्टेयर में टिड्डियों पर नियंत्रण किया गया है. इनमें से 10 हजार कृषि क्षेत्र पर और तीन हजार अकृषि क्षेत्र में टिड्डियों पर कंट्रोल किया गया है.
केंद्र की टीम के पास है 10 स्प्रे गाड़ियां
जिले में माइक्रो स्प्रे मशीन से टिड्डियों का खात्मा किया जा रहा है. केंद्र सरकार की टीम के पास अभी इस तरह की 10 गाड़ियां है, जिससे कि टिड्डियों को कंट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही कृषि विभाग भी स्थानीय स्तर पर किसानों से संसाधान किराए पर लेकर टिड्डी कंट्रोल में जुटा हुआ है.