सादुलपुर (चूरू).जिले के सादुलपुर में शराब तस्करों का पीछा करने पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने और हमला करने के आरोप में पुलिस ने शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में कोई जवान हताहत नहीं हुआ. लेकिन पुलिस की गाड़ी को नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस को जान बचाने के लिए एक हवाई फायर करना पड़ा.
इस संबंध में थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोठ्यां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र सिंह ने हरियाणा से शराब तस्करी कर अवैध शराब ला रहे एक जीप चालक को रुकने का संकेत दिया. लेकिन शराब तस्कर जीप को भगाने लगे. जिस पर पुलिस ने जीप का पीछा करना शुरू कर दिया. शराब तस्करी करने के आरोप में रामकैलाश निवासी पहाड़सर जीप को भगा कर अपने गांव ले गया और शराब उतारकर किसी मकान में छिपाने लगा.
पढ़ेंःचूरू: गार्डों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस
इसी दौरान पुलिस भी पीछा करती हुई मौके पर पहुंच गई. तो महिलाओं और लोगों ने एकराय होकर पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर हमला शुरू कर दिया. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया. तो लोगों ने घेर लिया जिसके कारण उनकी जीप पलट गई. जिसके बाद पुलिस को हवाई फायर कर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं जीप पलटने से जीप के शीशे टूट गए और जीप क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मकान पर दबिश देकर 83 बोतल अवैध शराब बरामद की. साथ ही पहाड़सर निवासी महेन्द्र औैर सुरेन्द्र को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में और शराब तस्करी के मामले में अलग-अलग आठ आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. वहीं एएसपी भरतराज और डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.