रतनगढ़ (चूरू).जिले में पिछले कई दिनों से तेज सर्दी पड़ रही है. सोमवार को घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे बचाव का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं. शहर के मुख्य बाजारों में तेज ठंड के कारण सड़कें वीरान हैं. क्षेत्र में एक सप्ताह से सर्दी का प्रकोप जारी है. जिससे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.