राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित, कोहरा बना वाहनचालकों के लिए परेशानी का सबब - रतनगढ़ न्यूज

रतनगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे जनजीवन प्रभावित है. सोमवार सुबह देर तक क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.

churu news, चूरू न्यूज, रतनगढ़ न्यूज, weather forecast
सर्दी से जनजीवन प्रभावित

By

Published : Jan 20, 2020, 11:16 AM IST

रतनगढ़ (चूरू).जिले में पिछले कई दिनों से तेज सर्दी पड़ रही है. सोमवार को घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सर्दी से जनजीवन प्रभावित

इस कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे बचाव का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं. शहर के मुख्य बाजारों में तेज ठंड के कारण सड़कें वीरान हैं. क्षेत्र में एक सप्ताह से सर्दी का प्रकोप जारी है. जिससे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

वहीं ठंड इतनी है, कि रात को घास और झाड़ियों पर बर्फ जमी नजर आती है. सुबह देर तक भी सूर्योदय नहीं हुआ. घना कोहरा छाए रहने से सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details