राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

LIC Honors Devendra Jhajharia : टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर जीतने वाले चूरू के लाल को सौंपा 50 लाख का चेक - Churu latest news

टोक्यो पैरालंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले देवेंद्र झाझरिया को LIC ने सम्मानित किया (LIC Honors Devendra Jhajharia). झाझरिया को 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया गया. वहीं उनकी पत्नी जो कि कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, उनको भी सम्मानित किया गया.

Devendra Jhajharia, Churu news
देवेंद्र झाझरिया को सम्मान

By

Published : Jan 14, 2022, 7:23 PM IST

चूरू. टोक्यो पैरा ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia in Tokyo Paralympics) को LIC ने 50 लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया. प्रबंधक एमएल सोनी ने कहा उनका संसाधन विहीन परिवेश से निकलकर ओलंपिक गोल्ड मेडल तक का सफर अपने आप में एक मिसाल है.

टोक्यो पैरा ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट (Silver Medalist Devendra Jhajharia), राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्डी देवेंद्र झाझड़िया को भारतीय जीवन बीमा निगम ने 50 लाख का चैक और शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया. जिला मुख्यालय के एलआईसी शाखा परिसर में हुए कार्यक्रम में निगम के विपणन प्रबंधक एमएल सोनी ने कहा कि झाझड़िया ने अपनी उपलब्धियों से हम सभी को गौरवान्वित किया है. छोटे से गांव में पैदा होकर, संसाधन विहीन परिवेश से निकलकर ओलंपिक गोल्ड मेडल तक का सफर अपने आप में एक मिसाल है. देश के लिए ओलंपिक पदकों की हैट्रिक बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी होना बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है. देवेंद्र का जीवन और उनकी उपलब्धियां देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है (Devendra Jhajharia honored in Churu).

यह भी पढ़ें.मेडलमैन देवेंद्र झाझड़िया : आसान नहीं था टोक्यो का सफर...जोहड़ पर लकड़ी के भाले से किया करते थे अभ्यास

सम्मान से अभिभूत देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि आमतौर पर इस तरह के सम्मान समारोह महानगरों में आयोजित होते हैं. देश के कोने-कोने में उन्हें सम्मानित होने का अवसर मिला है लेकिन आज अपने घर में सम्मानित होने पर बहुत अच्छा लग रहा है. झाझड़िया ने कहा कि उनका फोकस हमेशा खेल पर रहा है. खेल के अलावा उन्होंने दूसरी चीजों पर कभी ध्यान नहीं दिया. खेलना उन्हें बहुत अच्छा लगता है और देश के लिए खेलना और भी अच्छा लगता है.

देवेंद्र की पत्नी भी सम्मानित

उन्होंने कहा कि 20 साल से देश के लिए खेल रहा हूं और आप सब की दुआओं का असर है कि कभी निराशा हाथ नहीं लगी. युवाओं को देश और समाज के प्रति रचनात्मक सोच रखनी चाहिए. व्यक्ति किसी भी माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है. इस दौरान देवेंद्र झाझड़िया की धर्मपत्नी और कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी मंजू झाझड़िया का भी सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details