राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में LIC के निजिकरण का हुआ विरोध, कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - Protest against central government

चूरू में LIC के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कर्मचारियों ने भारतीय जीवन बीमा निगम को निजी हाथों में बेचने का विरोध भी किया. कर्मचारियों ने कहा कि हम पॉलिसी धारकों को बुला-बुलाकर पेमेंट कर रहे है और सरकार LIC का निजीकरण करने पर तुली हुई है.

LIC employees protest in churu, Protest in Churu
चूरू में LIC के निजिकरण का हुआ विरोध

By

Published : Mar 8, 2021, 9:49 PM IST

चूरू.ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बीमा कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के LIC के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी केंद्र सरकार की ओर से निजीकरण के बढ़ावे का भी विरोध किया. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विद्याधर नेमिवाल ने बताया कि अगस्त 2017 से बकाया वेतन संसोधन और एलआईसी का निजीकरण और आईपीओ लाने का हम विरोध कर रहे है.

उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी आर्थिक नीतियों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन सरकार के खिलाफ तबतक जारी रहेगा जबतक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती. साथ ही कहा कि निजीकरण से ना सिर्फ हमारा नुकसान होगा बल्कि ग्राहकों का भी होगा और सरकार का भी होगा.

पढ़ें-चूरू : राष्ट्रीय सेमिनार में बोले विधि विशेषज्ञ, 'महिलाओं का सम्मान लॉ से नहीं...मन से हो'

उन्होंने कहा कि आज भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे रही है. आज हम 100 प्रतिशत क्लेम दे रहे है. पॉलिसी धारक को हम बुला बुलाकर पेमेंट कर रहे है फिर भी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम को निजी हाथों में सौपना चाहती है तो सरकार की मंशा पर सवाल उठना लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details