चूरू.ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बीमा कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के LIC के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी केंद्र सरकार की ओर से निजीकरण के बढ़ावे का भी विरोध किया. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विद्याधर नेमिवाल ने बताया कि अगस्त 2017 से बकाया वेतन संसोधन और एलआईसी का निजीकरण और आईपीओ लाने का हम विरोध कर रहे है.
उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी आर्थिक नीतियों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन सरकार के खिलाफ तबतक जारी रहेगा जबतक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती. साथ ही कहा कि निजीकरण से ना सिर्फ हमारा नुकसान होगा बल्कि ग्राहकों का भी होगा और सरकार का भी होगा.