राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरुजी की गंदी हरकत...नशे में धुत होकर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से भी कतराई - महिला कर्मचारी से छेड़छाड़

चूरू के सरकारी कॉलेज में कार्यरत एक महिला ने वहां पढ़ाने वाले लेक्चरर पर नशे में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर लेक्चरर ने महिला के फोन पर मैसेज कर गंदी-गंदी गालियां भी दी. कोतवाली थाने के एएसआई के मुताबिक, मामले में जांच जारी है.

molested  crime news  women violence  churu news  चूरू न्यूज  लेक्चरर की गंदी हरकत  लेक्चरर ने की छेड़छाड़  छेड़छाड़ का मामला  महिलाओं पर अत्याचार  महिला कर्मचारी से छेड़छाड़
महिला कर्मचारी से छेड़छाड़

By

Published : May 24, 2021, 7:47 PM IST

चूरू.प्रदेश में बेटियां न घर की दहलीज के बाहर सुरक्षित हैं और न ही शिक्षा के मंदिर में. चूरू में गवर्मेंट कॉलेज की एक महिला कर्मचारी को गवर्मेंट कॉलेज के लेक्चरर ने यातनाएं देकर न सिर्फ शिक्षा के मंदिर को शर्मसार किया. बल्कि शिक्षा के मंदिर के उस पुजारी को भी शर्मसार किया, जो वहां आने वाले छात्र-छात्राओं में शिक्षा की अलख जगाने का काम करता है. महिला कर्मचारी ने कॉलेज के ही एक लेक्चरर पर शराब के नशे में अश्लील हरकत करने और परेशान करने का आरोप लगाया है.

एएसआई, सुरेश कुमार का बयान...

पीड़ित महिला कर्मचारी ने बताया, लेक्चरर की रोज-रोज की गंदी हरकतों से परेशान होकर जब उसने कॉलेज प्रिंसिपल को इसकी शिकायत की तो लेक्चरर उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. पूरे मामले में हद तो तब हो गई, जब वह कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने गई और पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें:प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने भी मौत को लगाया गले

बता दें, पिछले दस दिनों से आरोपी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता दर-दर भटक रही थी. अब जब राजस्थान संपर्क पोर्टल पर उसने आरोपी लेक्चरर के खिलाफ शिकायत की तो कोतवाली थाने के एएसआई ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसके बयान लेने की कारवाई की है. वहीं कोतवाली थाने के एएसआई ने बताया, एक महिला ने लेक्चरर पर छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details