चूरू.जिलेभर में दिवाली का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिवाली के त्योहार के साथ ही रामा-श्यामा का दौर भी शुरू हो गया है. इसी के साथ हर साल की भांति इस बार भी विधानसभा उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मुख्य बाजार पहुंचे और व्यापारियों से रामा-श्यामा की. उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
चूरू में रामा-श्यामा करने निकले भाजपा और कांग्रेस के नेता पढ़ें:प्रदेश के कई बड़े नेता कोरोना की जद में, इस बार खटाई में इनकी 'सियासी' दिवाली
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना महामारी के मद्देनजर मुख्य बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही व्यापारियों ने भी कई जगह राठौड़ का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस बार चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शहर के मुख्य बाजार में रामा-श्यामा करने निकले. सभापति पायल सैनी का इस दौरान मुख्य बाजार में कई जगह स्वागत किया गया.
पढ़ें:Diwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
मुख्य बाजार में रामा-श्यामा के बहाने दोनों ही दलों के नेताओं ने शहर के आम लोगों तक पहुंचने का संदेश दिया. इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि परंपरागत रूप से होली हो या दिवाली, सतरंगी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास रहता है. वहीं, नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि दिवाली का ये त्योहार हिंदू रीति रिवाज का सबसे बड़ा त्योहार है. इस शुभ अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों से रामा-श्यामा की और दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.