चूरू.वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और इस खतरे से बचने के लिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. लेकिन, चूरू में कर्फ़्यू लगाने के बाद भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
चूरू में रविवार को भाजपा के राशन वितरण कार्यक्रम में जिला प्रसाशन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एव चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा गया.