राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अवैध हथियार के साथ शिक्षा विभाग का LDC गिरफ्तार - Dudhwakhara Police Station

चूरू की निकटवर्ती दूधवाखारा थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक कार्मिक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक से दूधवाखारा थाना पुलिस ने 9mm की एक पिस्टल सहित खाली मैगजीन बरामद की है.

शिक्षा विभाग का LDC गिरफ्तार, LDC of Education Department arrested
शिक्षा विभाग का LDC अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 2:42 AM IST

चूरू.अवैध हथियार के साथ शिक्षा विभाग के एलडीसी अरविंद सैनी को दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल सहित खाली मैगजीन बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है.

शिक्षा विभाग का LDC अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत चूरू की निकटवर्ती दूधवाखारा थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक कार्मिक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक से दूधवाखारा थाना पुलिस ने 9mm की एक पिस्टल सहित खाली मैगजीन बरामद की है.

पढ़ें- मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड

दूधवाखारा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान कड़वासर बस स्टैंड पर की. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी युवक शहर के वार्ड नंबर- 59 का निवासी हैं, जो चूरू शिक्षा विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं. आरोपी युवक यह अवैध हथियार कहा से और किस लिए लाया इसका अभी खुलासा नही हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details