चूरू. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शहर का दौरा किया और सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटे. आदेशों की अवेहलना करने पर दो दुकानों को सीज किया. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा और एसपी नारायण टोग्स की अगुवाई में शहर के शास्त्री मार्केट से रवाना हुआ यह प्रशासनिक दल धर्म स्तूप, गढ़ चौराहा, मोचीवाड़ा, मुख्य बाजार, सफेद घंटाघर, नई सड़क, रेलवे स्टेशन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा.
शहर के दौरे पर निकले अधिकारियों ने कंटेंटमेंट जॉन का भी दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए और अनावश्यक भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए.