रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. सवाई माधोपुर के गांव कोलड़ा निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ बीजू (30) को जिले की डीएसटी की सूचना के मुताबिक पुलिस ने रतनगढ़ के वार्ड 3 हनुमान नगर कॉलोनी के एक मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाप्रभारी मनोज मुंड ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस और 12 बोर चार कारतूस, एक धारदार चाकू और दो जिओ के डोंगल बरामद हुए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बीजू गिरफ्तार मनोज मुंड ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र पर राज्य के विभिन्न थानों में हत्त्या, अपहरण, लूट और फिरौती सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. अपराधी जून माह से जमानत पर था. जमानत अवधि बीतने के बाद उसपर तीन ओर संगीन मामले दर्ज हुए थे जिनमें वह फरार चल रहा था. जेल में बन्द लॉरेंस बिश्नोई के निर्देशानुसार वह वारदातों को अंजाम देता है.
पढ़ें.Jaipur News: खाना बनाने के विवाद में मजदूर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी आनन्दपाल गैंग में भी काम कर चुका है. यहां से आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर पंजाब में वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. दो दिनों से रतनगढ में एक मकान में रुका हुआ था.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है. आरोपी न्यायालय में पेश किया जाएगा.