राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में छात्रसंघ चुनाव मतगणना के बाद लाठीचार्ज के विरोध में चूरू माकपा भी उतरी सड़कों पर, धरना देकर जताया विरोध - CPI-M Churu

सीकर में छात्रसंघ चुनाव मतगणना के दौरान छात्र-छात्राओं पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज के विरोध में चूरू जिला मुख्यालय पर माकपा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

सीकर में माकपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज , Lathi charge on CPI-M workers, churu news, माकपा चूरू,

By

Published : Sep 9, 2019, 10:29 PM IST

चूरू. सीकर में छात्र संघ चुनाव मतगणना के बाद छात्र-छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.

जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीकर के कल्याण महिला महाविद्यालय के कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के दौरान वहां के जीते हुए एसएफआई के प्रत्याशी को कॉलेज प्रशासन ने हराया है और चुनाव के आब्जर्वर को कमरे के अंदर दाखिल नहीं होने दिया.

लाठीचार्ज के विरोध में चूरू माकपा ने जताया विरोध

पढ़ें:कोटा पानी-पानी : निचली बस्ती के सैकड़ों घर जलमग्न, लोगों के सामने खाने-पीने का संकट

उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव मतगणना में जो धांधली हुई है, उसके विरोध में छात्राएं शांति पूर्ण तरीके से पूर्ण मतगणना की मांग कर रही थी. उस प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. सीपीएम के दफ्तर में बैठे कार्यकर्ताओ और नेताओं के साथ बदतमीजी की और 80 के करीब हमारे साथियों को गिरफ्तार किया. उसी पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को हमारा यह धरना प्रदर्शन है.

रतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मांग की कि सीकर में छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किया जाए और प्रकरण की न्यायिक जांच हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details