राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: महात्मा गांधी स्कूल में रिक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख अब 8 मई, ऑनलाइन होंगे इंटरव्यू - आवेदन की तारीख बढ़ी

चूरू जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख अब 8 मई कर दी गई है.अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दूसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. बता दें कि सभी पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से दी जाएगी.

Last date for application, चूरू न्यूज़
चूरू के महात्मा गांधी स्कूल में आवेदन की तारीख बढ़ी

By

Published : May 6, 2020, 5:28 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों और अन्य कार्मिकों के रिक्त पदों के लिए आवेदन अब 8 मई तक किए जा सकेंगे. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि दो मई थी. अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दूसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. पहली बार जारी की गई विज्ञप्ति में रिक्त पदों भर्ती के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था.

पढ़ें:स्पेशल: श्रमिकों की 'घर वापसी' के लिए करीब 17 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें राज्यवार स्थिति

सभी पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से दी जाएगी. आवेदन और इंटरव्यू ऑनलाइन ही होंगे. भर्ती प्रक्रिया में वर्तमान समय में शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही भाग हो सकेंगे. सीडीईओ संपत राम बारूपाल ने बताया कि चूरू जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक पद लाइब्रेरियन और एक पद सहायक कर्मचारी का रिक्त है.

पढ़ें:महाराष्ट्र से जयपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोटा में उतरे मजदूर, RPF को भनक तक नहीं लगी

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दिया ये निर्देश

माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को मई में ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. साक्षात्कार भी ऑनलाइन ही होगा।.

भर्ती प्रक्रिया में ये हो सकेंगे शामिल

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की इस भर्ती वो ही शिक्षक और कार्मिक शामिल हो सकेंगे, जो वर्तमान में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस महामारी चलते इस संबंध में सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करते हुए इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और व्हाट्सएप के माध्यम से ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए.

सीडीएओ ले सकेंगे इन सभी का सहयोग

शिक्षा विभाग के निदेशालय के मुताबिक सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), डिस्ट्रिक्ट टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डाइट) के प्रिंसीपल, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा और महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल का भी सहयोग ले सकेंगे.

ब्लॉक स्तर पर भी इंग्लिश मीडियम स्कूल की योजना

शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल शुरू किए थे. अब प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details