राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः ऑक्सीजन की किल्लत के बीच निजी एंबुलेंस संचालकों ने हाथ किए खड़े, बोले सिलेंडर नहीं होगा तो कैसे बचाएंगे मरीजों की जान

चूरू जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के केसों के बीच निजी एंबुलेंस संचालक ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी से जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने से निराश एंबुलेंस संचालकों ने अब एंबुलेंस के पहियों के थामने की तैयारी कर रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना के मामले, चूरू में ऑक्सीजन की कमी
ऑक्सीजन की किल्लत के बीच निजी एंबुलेंस संचालकों ने हाथ किए खड़े

By

Published : Apr 29, 2021, 4:47 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच अब निजी एम्बुलेंस चालक बिना ऑक्सीजन के एम्बुलेंस के पहिए थामने की तैयारी कर रहे हैं.

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच निजी एंबुलेंस संचालकों ने हाथ किए खड़े

निजी एंबुलेंस चालकों का कहना है कि ज्यादा पैसे देकर भी अब उन्हें एम्बुलेंस में रखने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नही मिल रहा है. डीलर की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना करने के बाद एम्बुलेंस चालक जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा से मिले और उन्हें ऑक्सीजन की कमी से अवगत करवाया. निजी एम्बुलेंस चालकों ने जिला कलक्टर से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई. लेकिन, जिला कलेक्टर ने एम्बुलेंस चालको को कहा पहले 108 एम्बुलेंस को ऑक्सीजन की पूर्ति करेंगे और उसके बाद अगर ऑक्सीजन बचता है तो ही निजी एम्बुलेंस को व्यवस्था की जाएगी.

पढे़ं-प्रेमी की हत्या के बाद विवाहित प्रेमिका ने किया आत्महत्या का प्रयास

जिला कलेक्टर के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार लगाने गए निजी एम्बुलेंस चालको ने कहा कोरोना कॉल में उन्हें लोग हाथ जोड़कर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन जब उनके पास गम्भीर मरीज़ो के लिए एम्बुलेंस में जब ऑक्सीजन ही नही है तो वो कैसे लोगो की जान बचा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details