चूरू. कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में सबसे आगे खड़े स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत का ही असर है कि चूरू में कोरोना संक्रमण ज्यादा नहीं फैला. जिले में 9771 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से अब तक 189 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इनमें 151 व्यक्ति रिकवर भी हो चुके हैं. इतना ही नहीं, प्रवासियों के जिले में लौटने से पहले चूरू जिला ग्रीन जोन में भी आ चुका था.
ऐसे में कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन की ओर से चूरू मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल के 150 कोरोना योद्धाओं सम्मान किया गया. राजकीय भर्तिया अस्पताल के 150 कोरोना योद्धाओं में चिकित्सकों, सफाईकर्मियों, नर्सेज, सुरक्षा गार्ड, सहायक कार्मिक, ड्राइवर, टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 150 कार्मिकों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें:अलवर: RAC के 4 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 12 संक्रमित
राजकीय भर्तिया अस्पताल परिसर के पार्क में हुए सम्मान समारोह की अध्यक्षता शहर इमाम पीर अनवर कादरी ने की. इस दौरान अतिथियों ने सभी कोरोना योद्धाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर एचआर इसराण ने बताया कि इनका सम्मान इस भाव के साथ किया गया है कि ये ऐसे कोरोना योद्धा है, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं.
कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने इस महामारी में चिकित्सकों की सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. शहर इमाम अनवार पीर साहब ने चूरू की गंगा-जमुनी तहजीब की तारीफ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य की सफलता हम शहरवासियों पर भी निर्भर है. हमें इबादतगाहों और मदरसों में भीड़-भाड़ से बचते हुए स्वास्थ्य मानकों का पालन करना चाहिए.