राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन को अब सप्ताह में 3 दिन चूरू होकर चलाने का प्रस्ताव, रेलवे बोर्ड से मंजूरी का इंतजार

चूरू व सादुलपुर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. अब कोटा-हिसार ट्रेन का सप्ताह में 3 दिन चूरू होकर संचालन किए जाने का निर्णय हुआ है. जिसके तहत यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चूरू होकर चलेगी. इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भिजवा दिया है.

Kota-Hisar Express train via Churu, Kota-Hisar Express train run 3 days via Churu, Kota-Hisar Express train Churu, churu trains for jaipur, जयपुर के लिए चूरू से ट्रेन
कोटा-हिसार ट्रेन के वाया चूरू से संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड को भिजवाए गए प्रस्ताव

By

Published : Jan 6, 2020, 2:57 AM IST

चूरू. सांसद राहुल कस्वां दिल्ली में लगातार रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात कर जिले की रेल सेवाओं के विस्तार की मांग कर रहे हैं. सांसद की रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों से मुलाकात का असर अब दिखने लगा है. इसके तहत प्रतिदिन कोटा से सीकर, झुंझुनू होकर हिसार को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को अब सप्ताह में 3 दिन चूरू, सादुलपुर होकर चलाने का निर्णय हुआ है. अब चूरू व सादुलपुर के लोगों को सप्ताह में 3 दिन जयपुर से सुबह आने व शाम को जयपुर जाने के लिए नई ट्रेन मिल पाएगी.

कोटा-हिसार ट्रेन के वाया चूरू से संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड को भिजवाए गए प्रस्ताव

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कोटा-हिसार वाया जयपुर, सीकर ट्रेन के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भिजवा दिए हैं. इस नए प्रस्ताव में इस एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चूरू होकर व 4 दिन झुंझुनू होकर चलाने का निर्णय लिया गया है. चूरू जिले को कोटा से हिसार तक ट्रेन अब 3 दिन मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान देंः पश्चिम रेलवे ने पर्यटन सीजन के चलते की 14 रेलगाड़ियों में डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

रेलवे की ओर से बनाए गए संशोधित रूट चार्ट के तहत कोटा-हिसार ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को झुंझुनू, लुहारू होकर संचालित होगी. सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को यह ट्रेन चूरू होकर हिसार जाएगी. हालांकि, अभी इस ट्रेन के संचालन की तारीख तय नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही इस रूट पर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

यह रहेगा ट्रेन का टाइम

ट्रेन रात को 12:05 बजे कोटा से चलेगी. जो सुबह 4:45 बजे जयपुर पहुंचेगी. सुबह 5:05 बजे जयपुर से रवाना होकर 7:10 बजे सीकर पहुंचेगी. 7:15 बजे रवाना होकर 9.05 बजे चूरू, 10.25 बजे सादुलपुर व 11.45 बजे हिसार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:40 बजे हिसार से रवाना होकर 6.05 बजे सादुलपुर, 7.20 बजे चूरू, 9.35 बजे सीकर, 10:50 बजे रींगस, 12:20 बजे जयपुर और तड़के 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details