चूरू. सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्रियों को यहां विरोध का सामना करना पड़ा. सभा के दौरान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े लोगों ने मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्रियों को काले झंडे दिखाए.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन के बीच हुए इस वाकये से मंच पर बैठे नेता भी एक बार सकते में आ गए. जैसे ही काले झंडे किसान सभा से जुड़े लोगों ने दिखाने शुरू किए तो सभा स्थल के बाहर खड़े पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ता दौड़कर विरोध करने वाले लोगों के पास पहुंचे और सभा स्थल से विरोध कर रहे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया.