राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सभा के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे...बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धक्का मुक्की का आरोप - Churu News

सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्रियों को यहां विरोध का सामना करना पड़ा. सभा के दौरान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े लोगों ने मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्रियों को काले झंडे दिखाए.

Kisan Union leaders showed black flags, केंद्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे
केंद्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे

By

Published : Apr 12, 2021, 7:16 PM IST

चूरू. सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्रियों को यहां विरोध का सामना करना पड़ा. सभा के दौरान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े लोगों ने मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्रियों को काले झंडे दिखाए.

केंद्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन के बीच हुए इस वाकये से मंच पर बैठे नेता भी एक बार सकते में आ गए. जैसे ही काले झंडे किसान सभा से जुड़े लोगों ने दिखाने शुरू किए तो सभा स्थल के बाहर खड़े पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ता दौड़कर विरोध करने वाले लोगों के पास पहुंचे और सभा स्थल से विरोध कर रहे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ेंःछबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में काले झंडे दिखाने वाले लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक रामनारायण रूलाणियां ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन मंत्री आए हुए हैं, उनके माध्यम से केन्द्र सरकार तक बात पहुंचाने के लिए किसान प्रदर्शन कर रहे थे, जिनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की है, जो कि उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details