राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरदारशहर पहुंचे खानू खान, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चूरू के सरदारशहर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. खानू खान ने कहा, कि जो दायित्व उन्हे सौंपा गया है, उस पर वह खड़े उतरेंगे और सबको साथ लेकर विकास का प्रयास किया जाएगा.

Khanu Khan reached Sardarshahar, सरदारशहर पहुंचे खानू खां
एक दिवसीय दौरे पर सरदारशहर पहुंचे खानू खां

By

Published : Feb 24, 2020, 12:07 AM IST

सरदारशहर (चूरू). क्षेत्र में रविवार को राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली का राजा गार्डन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान अध्यक्ष डॉ. खानू खान ने कहा कि जो दायित्व उन्हे सौंपा गया है, उस पर वह खरे उतरेंगे और सबको साथ लेकर विकास का प्रयास किया जाएगा.

एक दिवसीय दौरे पर सरदारशहर पहुंचे खानु खां

उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वक्फ बोर्ड को एक पैसा नहीं दिया है. इस बजट में गहलोत सरकार ने विकास के लिए वक्फ बोर्ड को पांच करोड़ रुपए दिए. उन्होंने कहा, कि जहां-जहां पर वक्फ बोर्ड की जमीन है, उसको बचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी वक्फ बोर्ड की भूमि पर काबिज है. अब उनको किराया देना होगा.

इस अवसर पर राजस्थान मुस्लिम परिषद के कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बुधवाली को ज्ञापन सौंपकर एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में उर्दू विषय शुरू करने की मांग की. उन्होंने लिखा कि महाविद्यालय में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के छात्र अध्ययनरत है. यहां पर उर्दू विषय नहीं होने के कारण बाहर पढ़ने जाना पड़ता है.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मिर्ची बाबा ने रामगढ़ के लिटिल फ्लावर स्कूल के वार्षिक उत्सव में की शिरकत

इस अवसर पर परिषद के जिलाध्यक्ष मकबूल खां, क्यूम खां, आकीब खां, ईकरार खां, महबूब खान, आरीफ खां, गौरव कुरील, आशिफ खान, आदील खां, संजय मीणा, पंकज पारीक आदि उपस्थित थे। इसके बाद गांधी चौक पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संजय दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवाली का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details