राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जवानों ने स्वयं को नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित करने का दिया संदेश - पुलिस अधीक्षक

राजस्थान पुलिस दिवस पर आयोजन के बजाय स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित करने का संदेश दिया.

चूरू की खबर, police day
पुलिस की ओर से दिया गया संदेश

By

Published : Apr 17, 2020, 12:31 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:35 PM IST

चूरू.कोविड-19 की दहशत के बीच राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए. वैश्विक महामारी के चलते जब पूरा देश घरों में कैद है, ऐसे में पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों ने इस बार के राजस्थान पुलिस दिवस पर आयोजन के बजाय स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित करने का संदेश दिया.

राजस्थान पुलिस का ये स्लोगन अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करने के लिए है. लॉकडाउन के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया. जिसमें जवानों ने दाने-दाने के मोहताज लोगों तक राशन और खाना पहुंचाया. राजस्थान पुलिस ने इंसानियत और मानवीयता की नजीर पेश की है. खाकी के इन जवानों ने दोहरी जिम्मेदारी निभाई.

पढ़ें:सरदारशहर का गांधी विद्या मंदिर संस्थान कोरोना की जंग में इन मोर्चों पर आगे आकर कर रहा काम...पढ़ें ये रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कोरोना वायरस की गम्भीरता को देखते हुए जवानों के पास ना जाकर सभी को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिले में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस दिवस की बधाई दी.

Last Updated : May 25, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details