राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कैलाश सैनी ने अपने जन्मदिन पर 10 हजार लोगों को मॉस्क बांटने का लिया संकल्प - Birthday occasion

चूरू जिले में कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का असर देखने को मिला. जिले में रहने वाले कैलाश सैनी ने अपने जन्मदिन की मौके पर 10 हजार मास्क बांटने का संकल्प लिया है. मास्क बांटने की शुरुआत शहर के उन इलाकों से हुई जहां लोगों की अधिक आवाजाही होती है और जहां महामारी फैलने का खतरा ज्यादा होता है.

राजस्थान में कोरोना से मौत,  राजस्थान में कोरोना का उपचार,  चुरू जिले की खबर, distribute of masks, Public awareness campaign, Corona in Rajasthan, Death of Corona in Rajasthan
जन्मदिन पर 10 हजार लोगों को मॉस्क बांटने का संकल्प

By

Published : Oct 11, 2020, 10:20 PM IST

चूरू.कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का असर अब धीरे धीरे दिखने लगा है. एक ओर जहां बिना मास्क सड़कों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है. इस जागरूकता अभियान का ही असर है कि लोग अब अपने जन्मदिवस के मौके पर फिजूल खर्ची ना करके बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क पहना रहे हैं.

चूरू जिले में सरकार के इस जन जागरूकता अभियान के तहत अपने जन्मदिवस के मौके पर एक युवक ने दस हजार मास्क लोगों को बांटने का संकल्प लिया है. मास्क बांटने की शुरुआत शहर के उन इलाकों से की जहां लोगों का अधिक आवाजाही होती है और जहां महामारी फैलने का खतरा भी अधिक होता है.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार

चूरू जिले के रहने वाले कैलाश सैनी ने मॉस्क वितरण के लिए अपने साथ अपने जैसे और भी कुछ साथियों की एक टीम बनाई है. इस टीम में चूरू बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी को भी शामिल किया ताकि लोगों को इस महामारी के बारे में बताया जाए और इस महामारी से बचने के लिए लोगों को किन किन सावधानियों को बरतने की जरूरत है यह भी बताया जा सके.

ये भी पढ़ें:सोए हुए व्यक्ति को जगाना आसान लेकिन जानबूझकर आंखें मूंद कर बैठे व्यक्ति को समझाना मुश्किल: शेखावत

टीम ने मॉस्क वितरण की शुरुआत सबसे पहले रेलवे स्टेशन के सामने से की जहां बिना मॉस्क घूम रहे लोगों, शहर के कच्चे बस स्टैंड पर बूट पॉलिस करने वाले लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय बताए गए. इसके अलावा सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को मॉस्क बांटे साथ ही बसों में सफर करने वाले उन तमाम लोगों को भी मॉस्क वितरित किए गए जिन्होंने मॉस्क नहीं पहना था. इस दौरान बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी ने लोगों को यह भी समझाते रहे कि जब तक कोरोना महामारी की कोई वैक्सीन नहीं आती तब तक मॉस्क ही वैक्सीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details