चूरू. चूरू पुलिस की ओर से आयोजित ऑनलाइन लाइव सेशन श्रृंखला में राष्ट्रीय कबड्डी टीम और जयपुर पिंक पैंथर टीम के कप्तान दीपक हुड्डा चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव रहे. इस दौरान दीपक ने कहा कि कोरोना काल ने हमें सिखाया है कि हम नकारात्मक माहौल में सकारात्मक कैसे रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी : चीन से भी आगे निकला भारत, संक्रमितों की संख्या 86 हजार के पास
उन्होंने कहा सब कुछ सरकार नहीं करेगी, हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम नियमों का पालन करें. दीपक हुड्डा ने कहा कि हमें कोरोना से कबड्डी नहीं खेलनी है. दीपक ने कहा कि देश की तरक्की में हम सभी का यही योगदान होगा कि हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
संघर्ष से सफलता तक का सफर
हरियाणा के रोहतक में जन्मे दीपक हुड्डा की माता का निधन तब हुआ जब वह मात्र चार साल के थे. 12वीं कक्षा में आते-आते उनके पिता भी दुनिया से चल बसे. रोजी रोटी का संकट दीपक के सामने था. ऐसे में दीपक ने हार नहीं मानी और वह स्कूल में नौकरी करने लगे. 2 साल तक यह खिलाड़ी, खेल और जीवन के संघर्षों के बीच पिस्ता रहा, लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी और वे स्कूल की नौकरी के बाद गांव में कबड्डी के अभ्यास के लिए जाते रहे.