राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, 36 लोग हुए सम्मानित - churu news

चूरू के सुजानगढ़ में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का एनके लोहिया स्टेडियम में आयोजन किया गया. समारोह में छात्र छात्राओं ने परेड और पीटी का प्रदर्शन किया.

churu news, rajasthan news, चूरू में गणतंत्र दिवस, लोग हुए सम्मानित, परेड और पीटी का प्रदर्शन , सुजानगढ़ में गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस मनाया गया

By

Published : Jan 26, 2020, 5:26 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).नगर की सरकारी और निजी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. एनके लोहिया स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच ने ध्वजारोहण किया.

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

इस दौरान पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी दी. इसके पश्चात अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली. परेड में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के कुल 16 प्लाटून थे. वहीं परेड के पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम यानि की पीटी का प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी, चीन से आए 18 यात्री अंडर सर्विलांस

उसके बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भ्रुण हत्या, एसीड अटैक, पर्यावरण प्रदूषण को अपनी थीम बनाते हुए स्वच्छ और स्वस्थ भारत का उद्देश्य के लिए एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में शहीद वीरांगनाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अपने-अपने विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, खेल-कूद सहित अन्य कार्यों में उपलब्ध्यिां प्राप्त करने वाले 36 लोगों को उपखण्ड प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट, तहसीलदार अमरसिंह, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, पार्षद इकबाल खान, अमित मारोठिया, आवेश राव, श्यामलाल गोयल, महावीर मण्डा, ओमप्रकाश सियोता, बजरंग सैन, मुकुल मिश्रा सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details