राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर डिस्कॉम ने Digital की तरफ बढ़ाए कदम, जानें कैसे SMS भेजते ही मिलेगा बिजली की बिल...

देश में चल रहे हालातों को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम ने भी अब डिजिटलाइजेशन की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं. डिस्कॉम के उपभोक्ता घर बैठे ही अब अपना बिजली का बिल SMS भेज कर मंगवा सकते हैं. साथ ही बिलों का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

चूरू न्यूज, जोधपुर डिस्कॉम, churu news, Jodhpur Discom
उपभोक्ता घर बैठे ही जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

By

Published : May 17, 2020, 11:50 AM IST

चूरू. देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से समय लोग घरों से कम बाहर निकले और लॉकडाउन का पालन करें, इसके लिए जोधपुर डिस्कॉम ने भी अब डिजिटलाइजेशन की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं. डिस्कॉम के उपभोक्ता घर बैठे ही अब अपना बिजली का बिल SMS भेज कर मंगवा सकते हैं. साथ ही बिलों का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

उपभोक्ता घर बैठे ही जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

ऐसे होगा ऑनलाइन भुगतान...

उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान डिस्कॉम के विद्युत ऐप, पेटीएम, बिल डेस्क, एचडीएफसी आदि से कर सकते हैं. इन ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, 31 मई से पहले भुगतान करने पर कृषि और घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत, जबकि अन्य घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1 प्रतिशत की विशेष छूट भी मिलेगी.

पढ़ेंःसैन समाज का दर्द, कहा- खाने के लाले पड़ गए, हमारी भी दुकान खुलवा दो साहब

SMS पर बिजली बिल...

इसके अलावा उपभोक्ता अपना बिजली बिल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7065051222 पर एसएमएस कर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उपभोगता को अपने इनबॉक्स में जाकर JDVVNL KN टाइप करके 7065051222 पर भेजना होगा. जिसके बाद डिस्कॉम बिल का भुगतान करने का लिंक भेजेगी. जिसपर क्लिक करके उपभोगता अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं.

इसके अलावा उपभोक्ता बिल सुधार की जानकारी वाट्सऐप के जरिए लेने के लिए 9413359064 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, टोल फ्री नंबर 1800-180-6045, जोधपुर जोन में 9413359094, बीकानेर जोन में 9413359539 और बाड़मेर जोन में 9414031579 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details