सुजानगढ़. जेडीजे फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाशों पर इनाम की घोषणआ की है. फायरिंग की इस घटना में सहयोग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने रतनगढ़ से गिरफ्तार किया है. दरअसल, 26 अप्रैल को गांधी चौक स्थित जेडीजे ज्वेलर्स पर हुई फायरिंग की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी गोपालदान चारण की मदद करने वाले आरोपी राजेन्द्र सिंह व रूप सिंह को गिरफ्तार किया है.
डीवाईएसपी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि राजेन्द्र सिंह पुलिस द्वारा घोषित चूरू जिले का माफिया जय कंवर का बेटा है. राजेंद्र सिंह और उसके साथी रूप सिंह ने घटना का षड्यंत्र रचने वाले वीरेन्द्र चारण के कहने पर गोपालदान को अपने आवास पर शरण दी थी. यहां से ही पूरे घटनाक्रम की प्लानिंग हुई थी. वीरेन्द्र चारण ने गोपालदान को रतनगढ़ में पिस्टल उपलब्ध कराई थी और 80 हजार रुपये उसके खाते में भेजे.