चूरू. दिल्ली के रामजस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश सातड़ा का चूरू पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. जयप्रकाश चूरू के ही सातड़ा गांव के रहने वाले हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं की ओर से रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सातड़ा का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद में सातड़ा एक रैली के रूप में समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचे. जहां पर उन्होंने अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की मूर्ति पर और कलेक्टर परिसर में स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान युवाओं ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए.
चूरू पहुंचे पर दिल्ली के रामजस कॉलेज के अध्यक्ष जयप्रकाश का फूल मालाओं से स्वागत - अध्यक्ष जयप्रकाश का स्वागत
दिल्ली के रामजस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश सातड़ा का चूरू पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
![चूरू पहुंचे पर दिल्ली के रामजस कॉलेज के अध्यक्ष जयप्रकाश का फूल मालाओं से स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4660582-thumbnail-3x2-fjghjf.jpg)
अध्यक्ष जयप्रकाश का स्वागत,President of Ramjas College
पढ़ें:कोटा : हॉस्टल में लग गई आग, 80 बच्चों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर
चुनाव जीतने के बाद में पहली बार चूरू आये सातड़ाछात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद पहली बार जयप्रकाश चूरू आए हैं. ऐसे में युवाओं में उनके स्वागत के दौरान काफी जोश देखा गया. रेलवे स्टेशन पर भी स्वागत के दौरान चूरू के युवाओं ने जयप्रकाश को कंधे पर बैठाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया. वहीं जयप्रकाश ने भी इस तरह से स्वागत करने पर युवाओं का आभार जताया.
मुख्य समारोह है तेजाजी मंदिर में
जयप्रकाश के स्वागत का मुख्य समारोह तेजाजी मंदिर में आयोजित किया गया. यहां पर गणमान्य व्यक्तियों की ओर से जयप्रकाश का स्वागत किया गया. इस मौके पर काफी युवा मौजूद रहे. छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि चुरू के लोगों की ओर से किए गए स्वागत से वह बेहद खुश हैं. दिल्ली में उन्होंने चूरू का नाम रौशन किया है और उनकी जीत में बड़ी भूमिका चूरू में मिले उनके संस्कार और आम लोगों की सहयोग की भावना रही है.