रतनगढ़ (चूरू). कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोग विभिन्न तरीकों से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए रतनगढ़ के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के द्वारा जनता रसोई का आयोजन किया जा रहा है.
जनता रसोई की ओर से कस्बे के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट भिजवाने का काम पिछले 15 दिन से जारी है. अब तक इस रसोई द्वारा 82,000 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं. शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से जनता रसोई में कोरोना वायरस के बचाव की एडवायजरी के तहत संस्था के कई कार्यकर्ता मेहनत करने में लगे हुए हैं. वहीं पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां भी अपने परिवार के सदस्यों सहित स्वयं इस सेवा में जुटे हुए हैं.
रिणवा स्वयं संस्थान परिसर में घण्टों अपनी सेवाएं देते हैं. शहर में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए 8 जोन बनाए गए हैं. जो घर-घर भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से रसोई का कार्य प्रारंभ होता है. जो रात में लगभग 9 बजे तक जारी रहता है. इस सेवा कार्य में लगे सभी जन महामारी के लिए बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.