राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सालासर बालाजी के दर्शन के बाद चूरू की पहली महिला एसपी तेजस्वनी गौतम ने संभाली कमान - new ips in churu

13 जुलाई से रिक्त चल रहे चूरू पुलिस अधीक्षक के पद पर बुधवार को आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने कमान संभाली. आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने देर शाम सालासर बालाजी के दर्शन के बाद पदभार ग्रहण किया. आईपीएस गौतम चूरू पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली महिला एसपी होंगी.

आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने संभाली चूरू पुलिस की कमान

By

Published : Aug 1, 2019, 1:53 AM IST

चूरू. जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले और मृतक की भाभी द्वारा पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के आरोप लगाने के बाद तत्कालीन एसपी चूरू राजेन्द्र पर गाज गिरी थी. इसी के बाद 31 जुलाई को देर शाम आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने चूरू पुलिस की कमान संभाली. आईपीएस गौतम चूरू पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली महिला आईपीएस होंगी.

आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने संभाली चूरू पुलिस की कमान

13 जुलाई से रिक्त चल रहे एसपी चूरू के पद पर गौतम ने बुधवार देर शाम सालासर बालाजी के दर्शन के बाद पदभार ग्रहण किया है. गौतम के चूरू एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने गुलदस्ते भेंट कर आईपीएस गौतम का स्वागत किया.

पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास और में सबसे पहले सभी थानों का निरीक्षण करूंगी ओर उसके बाद शहर के आमजन से भी बात करूंगी .उनकी समस्याओं को सुनकर और सभी से फीडबैक लेकर कार्य करूंगी.

इस दौरान महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर काम करने के मामले में उन्होंने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध और अगर रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी हो रही है तो में इसे सकारात्मक स्टेप मानती हूं . उन्होंने कहा कि महिलाओं में एक समय ऐसा था कि वो पुलिस से डरती थी अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को चुपचाप सहन करती थी. लेकिन आज वह अपने ऊपर हो रहे जुल्मों के खिलाफ आवाज उठा रही है. यह अच्छी बात है.

वहीं महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी किसी भी तरह की समस्या मुझे कभी भी कहीं भी कह सकती हैं मैं उनके लिए हर समय तैयार हूं. बता दें कि आईपीएस तेजस्वनी गौतम इससे पहले जयपुर में एसओजी एसपी के पद पर तैनात थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details