चूरू.देश के चर्चित IPS ADG ACB दिनेश एमएन चूरू पुलिस के फेसबुक पेज के जरिए जिले की जनता से रूबरू हुए. उन्होंने चूरू पुलिस की इस मुहिम के लिए पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि एसपी ने फेसबुक को कोरोना से लड़ने का हथियार बना दिया. इस दौरान दिनेश एमएन ने बड़ी बेबाकी से अपने जेल में बिताए 7 सालों की तुलना कोरोना लॉकडाउन से की. उन्होंने जनता के साथ ऐसे बातें कीं, जैसे लोगों को टिप्स देते समय अपनी जेल डायरी सुना रहे होंं.
आईपीएस अधिकारी ने कहा कि जब वे जेल में थे तो वो भी एक लॉकडाउन ही था. कोरोना लॉकडाउन में तो आप सबका परिवार आपके साथ है. आप परिवार के साथ खाना खा सकते हैं और बातें कर सकते हैं. साथ ही जो मन में आए वह कर सकते हैं. लेकिन बस घर के बाहर आजादी से नहीं घूम सकते. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी को धैर्य और आत्मविश्वास रखने की जरूरत है.
पढ़ेंःचूरू कलेक्टर और एसपी ने किया कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिनेश एमएन ने कहा कि सबसे पहले जो समस्या आपके सामने है, उसे कुछ हिस्सों में बांट लेना चाहिए. फिर अपनी हेल्थ और फिटनेस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उसके बाद जिस परिस्थिति से आप जूझ रहे हैं, उससे कैसे निपटना है. इस पर मंथन शुरू कर देना चाहिए. मन को शांत रखना चाहिए. यही वह बातें हैं, जो आपको लॉकडाउन के दौरान सफलता दे सकती हैं.
चुनौतियों के सामने हमेशा खड़ी होती है राजस्थान पुलिस