चूरू.लोक सभा चुनाव के चलते जिले में मतदाता जागरूकता के लिए राजकीय लोहिया महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिसके तहत तेज हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने की. जिसमें छात्र छात्राओं ने 6 मई को मतदान करने का संकल्प लिया.
चूरू में छात्राओं ने लिया मतदान का संकल्प - Signature Campaign
लोक सभा चुनाव के चलते जिले में मतदाता जागरूकता के लिए राजकीय लोहिया महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया.
वहीं लोकतंत्र में युवावर्ग की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग काफी प्रयास कर रहा है. चूरू संसदीय क्षेत्र में आने वाली 6 मई को मतदान होना है. इस कड़ी में आज निर्वाचन भाग के निर्देशों पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान नायक ने विद्यार्थियों से कहा की लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरुरी है की ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान क़ी प्रक्रिया में भाग ले. इसलिए प्रत्येक युवा इस बात का संकल्प ले की वह खुद भी मतदान करेगा और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए जागरूकता और प्रेरित भी करेगा.